ये 4 चीजें घर में बढ़ाती हैं निगेटिव एनर्जी, रखें खास ध्यान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर घर का वास्तु ना हो तो वहां तमाम प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा वास करने लगती है. घर में अगर सकारात्मक ऊर्जा बरकरार है तो खुशहाली और संपन्नता बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद कुछ चीजें बेवजह नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं. उन चीजों का घर में होना तरक्की में रुकावटें ला सकती हैं. ऐसे में आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि घर में किन चीजों के होने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है.

वास्तु नियम के मुताबिक, घर में कभी भी बंद पड़ी घड़ी को नहीं रखना चाहिए. इस संबंध में वास्तु के जानकार बताते हैं कि सुबह उठकर बंद घड़ी देखने से किस्मत के दरवाजे बंद हो जाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के किसी भी कोने में बंद घड़ी को रखना अशुभ है.

चौखट पर जूते-चप्पल

घर की चौखट यानी दहलीज के ठीक सामने जूते और चप्पल नहीं रखना चाहिए. वास्तु नियम के अनुसार, जूते-चप्पल को हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में उतारना चाहिए. ऐसे न होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है.

मुरझाए हुए पौधे

वास्तु नियम के मुताबिक, घर में कभी भी मुरझाए हुए पौधे नहीं रखने चाहिए. इसके अलावा घर में सूखे या कांटेदार पौधे भी नहीं रखने चाहिए. दरअसल, ये सब नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं. घर में निगेटिव एनर्जी का वास होने लगता है.

तस्वीर

अधिकांश लोग अपने घर को सजाने के लिए अनेक प्रकार की तस्वीर लगाते हैं. हालांकि, ऐसा करते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर में किसी भी प्रकार की टूटी-फूटी तस्वीर ना रहे. ऐसा इसलिए क्योंकि टूटी या फटी हुई तस्वीर घर-परिवार में कलह-क्लेश का माहौल बनाती है. इसके अलावा घर में युद्ध या लड़ाई की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए. इस प्रकार की तस्वीरों से निगेटिव एनर्जी बढ़ती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.