टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का बड़ा ऐक्शन, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में रेड, जैश-ए-मोहम्मद की खैर नहीं

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी फंडिंग और कट्टरपंथ की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई आतंकवाद के नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में चल रहे अभियान का हिस्सा है. छापेमारी जम्मू-कश्मीर के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग जिलों में की गई. अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले वित्तीय चैनलों को खत्म करने के लिए है.

एनआईए का यह अभियान जम्मू-कश्मीर तक ही सीमित नहीं रहा. केंद्र शासित प्रदेश के अलावा, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में भी 19 स्थानों पर छापेमारी की गई. इन छापों का उद्देश्य आतंकवादी संगठनों को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले स्रोतों और उनके समर्थकों को बेनकाब करना है.

जैश-ए-मोहम्मद पर विशेष नजर

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी विशेष रूप से प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और उसके समर्थकों की गतिविधियों पर केंद्रित थी. जांच एजेंसी का मानना है कि यह संगठन चरमपंथी विचारधारा फैलाने और आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने में सक्रिय है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.