First Chandra Grahan 2025: इस दिन लगने जा रहा वर्ष 2025 का पहला चंद्र ग्रहण, जानें किसे मिलेगा सौभाग्य और कौन झेलेगा कंगाली; पढ़ें सभी 12 राशियों का हाल

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हमारे जीवन पर सूर्य और चंद्र ग्रहण का गहरा प्रभाव पड़ता है. यही वजह है कि हर कोई व्यक्ति यह जानने में दिलचस्पी रखता है कि अगले साल ग्रहण कब लगेंगे, ताकि उसके अनुरूप उपाय किए जा सकेंगे. अगर वर्ष 2025 के पहले चंद्र ग्रहण की बात करें तो वह मार्च के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा या 14 मार्च को लगेगा. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण सुबह 10.41 बजे शुरू होकर दोपहर 2.18 बजे तक चलेगा. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा. आइए जानते हैं कि आपकी राशि पर वर्ष 2025 का पहला चंद्र ग्रहण कैसा प्रभाव डालने जा रहा है.

चंद्र ग्रहण 2025 का राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

वर्ष 2025 का पहला चंद्र ग्रहण आपके लिए शुभ रहेगा. आप अपनी जॉब चेंज करने का प्लान कर सकते हैं. आपको यात्रा करने या धन मिलने का सुख मिल सकता है.

वृषभ राशि

चंद्र ग्रहण की वजह से कुंवारे लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आने शुरू हो सकते हैं. इस अवधि में आपकी मुलाकात ऐसे नामचीन लोगों से हो सकती है, जो आपके करियर को आगे ले जा सकते हैं.

मिथुन राशि

वर्ष 2025 के पहले चंद्र ग्रहण के प्रभाव से आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ा रहेगा. आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. पढ़ाई में आप कोई नई डिग्री हासिल कर सकते हैं.

कर्क राशि

आपको इस ग्रहण के प्रभाव की वजह से भाग्य का साथ मिलने के आसार हैं. इस दौरान धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. आपके घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है.

सिंह राशि

चंद्र ग्रहण के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. किसी पुराने निवेश से आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ सकते हैं.

कन्या राशि

इस राशि के जातक पहले चंद्र ग्रहण के असर से अपने रिश्तों को अधिक महत्व देने लगेंगे. विवाहित जातकों के लिए किसी खास व्यक्ति से मुलाकात का योग बन रहा है, जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी.

तुला राशि

नए साल का पहला चंद्र ग्रहण आपके लिए थोड़ी मुश्किलें लेकर आएगा. इस दौरान आपको निजी जीवन और करियर में कुछ परेशानियां सहनी पड़ सकती हैं लेकिन आप शांत रहकर उन्हें गुजार देंगे.

वृश्चिक राशि

संतान प्राप्ति की योजना बना रहे दंपत्तियों के लिए चंद्र ग्रहण अच्छा योग लेकर आएगा. आप मां-बाप बनने में सफल हो सकते हैं. आपके प्रेम संबंध पहले से ज्यादा मजबूत होंगे.

धनु राशि

चंद्र ग्रहण की वजह से आप अपना निवास नई जगह पर शिफ्ट कर सकते हैं, जिससे बच्चे बहुत खुश रहेंगे. बच्चों के साथ पिकनिक मनाने या टूर पर जाने का अवसर मिल सकता है.

मकर राशि

इस ग्रहण के दौरान आप अपने विचारों को दूसरों के सामने बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे. आपका कम्युनिकेशन स्टाइल दूसरों को प्रभावित करेगा. आप अंदर से खुश रहेंगे.

कुंभ राशि

अगले साल के पहले चंद्र ग्रहण के प्रभाव से आप आमदनी के स्रोत बढ़ाने के तरीकों पर विचार करना शुरू कर देंगे. आपके दिमाग में जॉब या नया बिजनेस शुरू करने के कई नए आइडिया आएंगे.

मीन राशि

आप अपने परिवार और करियर दोनों में संतुलन बनाकर चलेंगे, जिससे आपके जीवन में सुकून रहेगा. फैमिली के साथ आप कहीं लंबी छुट्टियों पर जाने का प्लान बन सकता है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.