आज़ाद से लेकर वॉर 2 तक, 2025 की इन फिल्मों का हो रहा बेसब्री से इंतज़ार

मुंबई: साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए धमाकेदार साबित होने वाला है। एक्शन, रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं। बड़े सितारों से लेकर नई जोड़ी तक, दर्शकों को फिल्मों का अनोखा अनुभव मिलने वाला है। आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।

1. आज़ाद

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी ‘आज़ाद’ एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें अजय देवगन, डायना पेंटी और डेब्यूटेंट राशा थडानी व अमन देवगन नजर आएंगे। इस फिल्म के गाने और टीजर ने पहले ही सुर्खियां बटोर ली हैं।

2. वॉर 2

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी दमदार एक्शन अवतार में दिखेंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2019 की ‘वॉर’ का सीक्वल है।

3. स्काई फोर्स

अक्षय कुमार, सारा अली खान और वीर पहाड़िया स्टारर यह फिल्म भारतीय वायुसेना की वीरता को सलाम करती है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के निर्देशन में बनी यह देशभक्ति से भरपूर फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।

4. सिकंदर

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन होगा। वहीं साजिद नाडियाडवाला और ए.आर. मुरुगादॉस की यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी।

5. देवा

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की इस एक्शन थ्रिलर को रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी।

6. हाउसफुल 5

कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं ये फिल्म 6 जून को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।

7. सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और संजय दत्त की इस फिल्म में एक्शन और इमोशन का तड़का देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है.

8. गेम चेंजर

राम चरण और कियारा आडवाणी की पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। बता दें ये एक पोलिस्टिकल एक्शन फिल्म होगी, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.