दो बच्चों की मां को जिंदा जलाया, 90 फीसदी जली महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती

ग्वालियर में एक विवाहिता को डीजल डालकर जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। झुलसी हुई विवाहिता को संदिग्ध परिस्थितियों में परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस देर रात ही पहले मौके पर फिर अस्पताल पहुंची। पुलिस को दिए बयान में महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने और जलाने के आरोप लगाए हैं। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित फूल पुरा गांव में गुरुवार देर शाम की है। पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार आरती गुर्जर नामक एक विवाहित महिला को देर रात परिजन गंभीर रूप से जली हुई हालत में गोला का मंदिर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज को लेकर पहुंचे थे। महिला लगभग 90 प्रतिशत तक जल चुकी है। अस्पताल संचालक ने इसकी सूचना तत्काल थाने को दी। पहले थाना पुलिस पहुंची लेकिन मामला संदिग्ध और गंभीर लगा तो इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एएसपी कृष्ण लालचंदानी, सीएसपी नागेंद्र सिंह व फोरेंसिक विशेषज्ञ अखिलेश भार्गव भी पड़ताल के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरती ने सास, ससुर, जेठ, जिठानी सहित चचेरे परिजन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और बताया कि उसके शरीर पर डीजल उड़ेलकर जलाया गया। बताया गया कि पीड़िता की शादी 9 साल पहले हुई थी। शुरू से ही ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाता है। उसके 9 व 6 साल के दो बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल महिला की हालत काफी गंभीर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.