पाटन में कुर्सी पर बैठने को लेकर परिवार पर जानलेवा हमला, आधा दर्जन से अधिक घायल
जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बूढी कोनी में 2 पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया। हमला करने वालों ने लाठी और लोहे की रॉड से पूरे परिवार जानलेवा हमला किया। विवाद में करीब 8 लोगों को चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 2 लोगों के सिर पर अधिक चोट होने की बा कही है। 8 में 2 घायलों की स्थिति बेहद नाजुक है। झगड़े की सूचना के बाद पुलिस ने घायलों से पूछताछ करते हुए मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।