CM मोहन यादव का दावा! आईटी नगरी के रूप में होगी उज्जैन की पहचान, नए ईको सिस्टम का होगा निर्माण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन उन्होंने उज्जैन में अगले साल 2025 की फरवरी में भोपाल में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लोगो को लॉन्च किया। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने इंवेस्टर समिट की ऑफिशियल वेबसाईट investmp.in का शुभारंभ किया। सीएम मोहन यादव ने ये सारे काम जिले के आईटी पार्क के भूमि-पूजन समारोह में किया है।

आईटी पार्क का भूमि पूजन

सीएम मोहन यादव ने शनिवार को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने इंदौर रोड पर एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से बनाए जा रहे इस आईटी पार्क का भूमि पूजन किया। इस आईटी पार्क का निर्माण 46 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के लिए दुनिया भर खास पहचान रखने वाले उज्जैन को अब टेक्नोलॉजी सेक्टर में अपने काम के लिए पहचाना जाएगा। प्राचीनकाल से ही उज्जैन में साइंस, एस्ट्रोनॉमी और मैथमेटिक्स के विद्वान लोग रहे हैं। उज्जैन की भूमि पर ही मॉडर्न साइंस की नींव रखी गई।

नए ईको सिस्टम का होगा निर्माण

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि इस आईटी पार्क बनने से अब हमारे युवाओं को अब नौकरी की तलाश में घर से अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश में एक नए ईको सिस्टम का निर्माण करेंगी। आज के समय में देश और प्रदेश में बड़े लेवल बदलाव हो रहे हैं। आज भारत में सबसे ज्यादा आबादी युवा वर्ग की है। देश की युवा शक्ति में भविष्य की संभावनाओं को आगे बढ़ने की सकारात्मक शक्ति है। हमारे देश के युवा दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में सीईओ की पोस्ट पर काम कर रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.