बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मनु स्मृति जलाने पर बवाल, 13 छात्र गिरफ्तार

वाराणसी । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रों द्वारा मनु स्मृति जलाने का प्रयास और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात की है, जब कुछ छात्रों ने बीएचयू के ‘कला संकाय’ चौराहे पर मनु स्मृति जलाने की कोशिश की। इसके बाद छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के बीच मारपीट हुई। इस घटना के बाद, बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 13 छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन छात्रों के खिलाफ धार्मिक भावना को आहत करने और मारपीट जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद 25 छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया और 13 छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, फरार छात्रों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इसके जरिए उनकी पहचान कर रही है। उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही मामले में अन्य फरार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव बना हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई तेज कर दी है।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, “बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा लंका थाने को एक लिखित सूचना दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ छात्र मनुस्मृति जलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके कारण विवाद उत्पन्न हो रहा था। जब सुरक्षाकर्मियों ने इन छात्रों को रोका, तो उनके साथ मारपीट हुई। इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। संबंधित धाराओं के तहत 13 छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं, अन्य नामजद और अज्ञात छात्रों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है, और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.