पति के पूछने पर पत्नी ने नहीं बताया वाई-फाई का पासवर्ड, पति ने गुस्से में उठाया यह कदम,जाने पूरा मामला
मामला 30 जुलाई का है। रोहतक के मदीना गांव में अजय जो अपने परिवार के साथ रहता है उस रोज अपना मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था। मगर उसका डेटा खत्म हो जाने की वजह से वो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था। उसने अपनी पत्नी रेखा से मोबाइल हॉट स्पॉट ऑन कर वाईफाई के जरिये उससे अपना डेटा शेयर करने को कहा। अजय की पत्नी उस वक्त घर के रोजमर्रा के काम में व्यस्त थी लिहाजा उसने कह दिया कि वो काम खत्म कर ही हॉट स्पॉट ऑन कर पाएगी। ये बात सुनकर अजय अचानक भड़क उठा। उसके दिमाग पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने तभी तेज धार हथियार से पत्नी पर घर के आंगन में ही अंधाधुंध हमला कर दिया। रेखा लहुलूहान हो कर फर्श पर गिर गई। मगर ये जालिम पति अपनी बीवी पर तब तक वार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।