CM मोहन यादव महाकुंभ में व्यवस्था देखने जाएंगे, मंत्रियों के भी जाने की संभावना

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) महाकुंभ (Maha Kumbh) के मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जाएंगे. उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री (Ministers) और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी महाकुंभ में जा सकते हैं. अभी जाने की तारीख तय नहीं हुई है. महाकुंभ को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, ”प्रयागराज में आयोजित किए जाने वाले महाकुंभ के मेले में जाकर व्यवस्थाओं को जायजा लेंगे. इसके अलावा साधु संतोष से आशीर्वाद भी लेंगे.”

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के कुछ लोग प्रतिनिधि के रूप में महाकुंभ के मेले में जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे. सरकार सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर व्यापक पैमाने पर विकास कार्य कर रही है. ऐसी स्थिति में महाकुंभ का मेला सिंहस्थ 2028 के पहले हिंदुओं का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि धार्मिक नगरी उज्जैन में भी साधु संतों के स्थाई आश्रम बनाने के लिए सरकार ने कई सुविधाएं देने का ऐलान किया है. साधु संतों को महाकुंभ के मेले में यह भी संदेश पहुंचाया जाएगा कि वे उज्जैन में अपना स्थाई निर्माण करें ताकि हर बार सिंहस्थ में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

Leave A Reply

Your email address will not be published.