कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से बड़ा हादसा: 5 मजदूरों को बचाया गया, राहत कार्य जारी

कन्नौज। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान लेंटर गिरने से कई मजदूर उसके मलबे में दब गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला।

मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम कर रहा है. अभी तक 6 मजदूरों को निकाला गया है. जबकि अन्य दबे मजदूरों को जेसीबी की मदद से निकाले जाने का काम जारी है. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और रेलवे के कई अधिकारी मौजूद हैं. वहीं मलबे के नीचे दबने से घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलने पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं.

राहत और बचाव कार्य जारी

मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कई मजदूर मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण काम के दौरान ये हादसा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंचे राहत और बचाव कार्य की टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य में जुट गई. मलबे में दबे लोगों को जल्दी से बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है जिससे लोगों को जल्दी से बाहर निकाला जा सके. वहीं हादसे को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.