इस बार बेहद ही खास है मौनी अमावस्या, जानिए
हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या और सोमवती अमावस्या का बहुत ही महत्व माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में नहाने और दान करने से साथ पितरों का तर्पण और पिड़दान भी करते है. मान्यताएं है कि इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करने मात्र से कई तरह के पापों से निजात मिल जाती है. इसके साथ साथ कुछ खास वस्तुओं का दान कर देने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति के योग बनने शुरू हो जाते है. तो चलिए जानते है किहैं कि इस दिन किस तरह की चीजों के दान करना बहुत ही अच्छा कहा जाता है.
मौनी अमावस्या पर करना चाहिए इन वस्तुओं का दान: कुछ ज्योतिषाचार्य का इस बारें में कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन चावल का दान करना बहुत अच्छा कहा जाता है. चावल को अन्न के रूप में जरूरतमंदों को दान में देना बहुत ही अच्छा होता है. इस दिन सफेद तिल के दान से आपका दिन और भी अच्छा हो जाएगा. इतना ही नहीं ऐसा करने से व्यक्ति को भगवान विष्णु की कृपा बनती है.
यदि आप पैसों की तंगी से निजात पाना चाह रहे है, तो मौनी अमावस्या के दिन आंवला दान में देना बहुत ही अच्छा कहा जाता है. मान्यता है कि इससे जीवन में चल रही सभी आर्थिक परेशानी से भी निजात मिल जाता है. वहीं ये भी कहा जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन सरसों के तेल का दान कर देने से पितरों की कृपा बनी रहती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही, शनि दोष के दुष्प्रभावों से भी निजात मिल जाती है.
जानिए क्या है मौनी अमावस्या का महत्व: ज्योतिष शास्त्रों का कहना है कि मौनी अमावस्या सभी अमावस्या तिथि को बहुत ही खास कहा जाता है. इस दिन लोग मौन रहकर मन और वाणी की शुद्धि करने का काम भी करते है. इस दिन गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम में देवताओं का वास भी देखने के लिए मिलता है, इतना ही नहीं इसलिए मौनी अमावस्या पर इन पवित्र नदियों के जल से नहाना होता है. मान्यताएं है कि मौनी अमावस्या के दिन जरुरतमंदों को दान करने से व्यक्ति को शुभ फल मिलते है. साथ ही भगवान विष्णु की कृपा बरसती है.