एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- भारत को समझने के लिए अध्यात्म ही रास्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज 15 जनवरी को एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया। नवी मुंबई के खारघर में स्थित भगवान कृष्ण को समर्पित इस भव्य मंदिर का नाम श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर है। यह मंदिर 9 एकड़ में फैला एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है।

पीएम मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि ये मंदिर परिसर आस्था के साथ-साथ भारत की चेतना को भी समृद्ध करने का एक पुण्य केंद्र बनेगा। मैं इस पुनीत कार्य के लिए इस्कॉन के सभी संतों और सदस्यों को और महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यदि भारत को समझना है तो हमे पहले अध्यात्म को आत्मसात करना होता है. जो लोग दुनिया को केवल भौतिक दृष्टि से देखते हैं, उन्हें भारत भी अलग-अलग भाषा और प्रांतों का समूह नजर आता है। लेकिन जब आप इस सांस्कृतिक चेतना से अपनी अपनी आत्मा को जोड़ते हैं, तब आपको भारत के विराट रूप के दर्शन होते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारा भारत एक असाधारण और अद्भूत भूमि है। भारत केवल भौगोलिक सीमा में बंधा भूमि का एक टुकड़ा मात्र नहीं है भारत एक जीवंत धरती है एक जीवंत संस्कृति और परंपरा है और इस संस्कृति की चेतना है यहां का अध्यात्म। इसलिए यदि भारत को समझना है तो हमें पहले अध्यात्म को आत्मसात करना होता है…”
इस्कॉन मंदिर खारघर का उद्घाटन समारोह 9 जनवरी को शुरू हुआ जो आज पीएम मोदी द्वारा मंदिर के शुभारंभ के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान विशेष धार्मिक कार्यक्रम और यज्ञ अनुष्ठान किए गए। 

पीएम मोदी ने आज मुख्य मंदिर का उद्घाटन करने के साथ ही सांस्कृतिक केंद्र और वैदिक संग्रहालय की आधारशिला भी रखी। इस्कॉन मंदिर भक्तों के लिए 16 जनवरी से दर्शन के लिए खुलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.