पुलिस टीम पर निहंगों का हमला, SHO समेत 4 घायल

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में कार लूट के मामले में रेड करने गई पुलिस टीम पर निहंगों ने हमला कर दिया। इस घटना में थाना सदर के SHO और चौकी मराडो के इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। SHO को आंख के पास तलवार का गहरा जख्म आया, जबकि चौकी इंचार्ज की दो उंगलियां कट गईं।
सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर गोलीबारी भी हुई, लेकिन इसकी अभी तक किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी हमलावर फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। यह घटना रात करीब सवा दस बजे की बताई जा रही है। मामले की जांच और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.