इजराइल-हमास के बीच रुका युद्ध, आज 3 बंधक होंगे रिहा, नेतन्याहू ने किया ऐलान

इसराइल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू हो गया है। फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने रविवार को उन तीन महिला बंधकों के नाम जारी कर दिए जिन्हें वह रिहा करने की योजना बना रहा है। बंधकों के नाम जारी करने के साथ ही संघर्ष विराम को लेकर गतिरोध दूर हो गया।

इजराइल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गाजा में संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर प्रभावी हो गया है। स्थानीय समयानुसार संघर्ष विराम को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर प्रभावी होना था लेकिन हमास की ओर से बंधकों की सूची जारी नहीं किए जाने के कारण इसमें लगभग 3 घंटे की देरी हुई।

पीएम कार्यालय ने दी जानकारी

सोशल मीडिया मंच एक्स पर इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट में कहा गया कि बंधकों की रिहाई की रूपरेखा के अनुसार, गाजा में पहले चरण का युद्धविराम 11:15 बजे प्रभावी होगा।

संघर्ष विराम के लागू होते ही मनाया जश्न

संघर्ष विराम के लागू होते ही युद्ध वाली जगहों पर जश्न मनाया गया और कुछ फलस्तीनी अपने घरों की ओर लौटने लगे है। इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमास जब तक कई फलस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किए जाने वाले तीन बंधकों की सूची नहीं दे देता, तब तक गाजा में संघर्ष विराम लागू नहीं होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.