बिहार चुनाव को साधने वाला बजट..राजा जगवानी

 

कटनी कार्यकारी अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी के राजा जगवानी ने बजट को लेकर कहा कि बिहार चुनाव को साधने वाला बजट है एक तीर से दो शिकार की दूरदर्शिता छिपी है नितीश कुमार को अपदस्थ करने के लिए फोकस है वहीं मिडिल क्लास के लिए टेक्स में कोई राहत नहीं है । 12 लाख रूपये तक टेक्स मुक्त आय का फैसला बहुत राहत नहीं देगा यह छूट चार साल पहले मिलनी रही मुद्रा स्फीति और मूल्य वृद्धि का अनुपात देखें तो यह कर मुक्त सीमा आज 18 लाख की होनी चाहिए। विशेष बात यह है कि रोजगार के अवसर क्या है 1200000 रुपए पर अगर छूट है भी तो उसका कोई खुलासा नहीं है। रोजगार का सृजन सस्ती शिक्षा स्वास्थ्य के लिए बजट निराशाजनक है।

ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.