टैक्स स्लैब में छूट 12 लाख कर दिया, लेकिन कितने लोग इतना कमा रहे? प्रियंका गांधी का सवाल

कांग्रेस की महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने चांदनी चौक में आयोजित जनसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आम बजट पर तंज कसते हुए कहा कि ठीक है टैक्स स्लैब में छूट 12 लाख कर दिया अपने बजट में, लेकिन कितने लोग इतना कमा रहे? 7 करोड़ टैक्स भरते हैं, लेकिन 135 करोड़ लोग इतना कमा ही नहीं पाते कि वो टैक्स भरें. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि 100 ग्राम मक्खन 12 रुपए में मिलता था. दूध के दाम कहां पहुंच गए, आज कितने का है?

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी को जवाहरलाल जी मिल गए. केजरीवाल को मोदी जी मिल गए बस, अपनी ज़िम्मेदारी टालते हैं. बहुत नेता देखा नरसिम्हाराव, अटल जी, इंदिरा, राजीव, सोनिया देखें, लेकिन लेकिन इतने कायर नेता नहीं देखे जो एक चीज की जिम्मेदारी नहीं लेते. ये दिन भर रोते रहते हैं कि ये नहीं हो रहा, वो नहीं हो रहा, जिम्मेदारी नहीं लेते ये लोग.

उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई, सीवर की समस्या, कोई इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा. नेता वो होता है जो कंधे से कंधा मिलाकर आपकी समस्या हल करे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.