जबलपुर : बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए 8 नाबालिग, चौकीदार के सिर पर किया ताले से हमला

जबलपुर के गोकलपुरा स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 8 नाबालिग फरार हो गए। भागने से पहले उन्होंने चौकीदार के सिर पर लोहे का ताला मारकर घायल कर दिया और गेट की चाबी छीनने की कोशिश की। इसके बाद सभी छत से कूदकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। फिल्हाल फरार नाबालिगों की तलाश की जा रही है।

नाबालिग ने अपने पिता को किया फरार

जानकारी के अनुसार फरार होने से पहले एक नाबालिग आरोपी ने चौकीदार का मोबाइल छीनकर अपने पिता को फोन करके यह बताया था कि वह लोग बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गए हैं, जिसके बाद नाबालिग आरोपी के पिता ने बाकायदा मेन रोड पर अपनी कार खड़ी कर रखी थी। माना जा रहा है कि फरार आरोपियों को कार से ले जाया गया।

चौकीदार के सिर पर ताले से हमला

मामले में चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि रात करीब 8 बजे सभी ने खाना खाया। उसके बाद अपने-अपने रूम में चले गए। देर रात मैं गेट पर बैठकर ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान 8 नाबालिग मेरे पास आए और चाबी मांगने लगे। मैंने उन्हें समझाया और कमरे में जाने को कहा। इस बीच उन्होंने मेरे सिर पर ताले से हमला कर दिया। इसके बाद छत के दरवाजे की चाबी छीनी और ऊपर का दरवाजा खोलकर छत के रास्ते से फरार हो गए। फरार होने से पहले नाबालिग आरोपी चौकीदार का मोबाइल भी छीनकर ले गए।

फरार हुए सभी नाबालिग आदतन अपराधी

बाल संप्रेषण गृह से फरार सभी नाबालिग 17 साल के बताए जा रहे हैं। करीब 15 दिन पहले ही जबलपुर पुलिस ने फरार तीन से चार लड़कों को अवैध पिस्तौल लेकर घूमने, मारपीट करने के आरोप में पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया था, जिसके बाद इन्हें बाल संप्रेषण भेजा गया था। बताया जा रहा है कि फरार हुए सभी नाबालिग आदतन अपराधी हैं, जो इससे पहले भी कई बार बाल संप्रेषण गृह में आ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.