दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी को बहुमत,आप सत्ता से बाहर,BJP-40 ,AAP-18 सीटों पर जीत
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक 8 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।जबकि 40 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वही आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 18 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविन्द केजरीवाल की हार हो गयी है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जीत हुई है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जंगपुरा विधानसभा सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया है।
इससे पहले 7 फरवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली में पड़े कुल मतदान का आंकड़ा पेश किया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था।
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में दबदबा बनाने वाली आप ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें अपने नाम की थी। दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन ऐसा ही रहा है।