सिहोरा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-ट्रैवलर भिड़ंत में 7 की मौत, कलेक्टर-एसपी पहुंचे मौके पर

जबलपुर: जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर सिहोरा के ग्राम बरगी के पास मंगलवार सुबह नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। सीमेंट से भरा ट्रक गलत दिशा में चलते हुए एक ट्रैवलर से टकरा गया, जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सामने से आ रही एक कार भी दोनों गाड़ियों से भिड़ गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे का विवरण

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक गलत साइड से ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रही ट्रैवलर उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। इसी दौरान पीछे से आ रही सफेद रंग की किआ कार भी ट्रैवलर से टकरा गई। कार में सवार यात्री प्रयागराज से तेलंगाना लौट रहे थे। हालांकि, कार में एयरबैग खुलने से सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

मृतकों और घायलों की पहचान

पुलिस ने अब तक सात शव बरामद कर लिए हैं, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में राजू (60 वर्ष), बी संतोष (48 वर्ष), जी आनंद, शशि, मल्लेश, रवि और प्रसाद शामिल हैं। वहीं, नवीनाचार्य (51 वर्ष) और बालकृष्ण (63 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में गैस कटर का सहारा

हादसे के बाद कुछ शव इस कदर फंस गए कि उन्हें निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर मंगवाना पड़ा। गैस कटर से ट्रैवलर के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। वहीं, पुलिस ने घायल नवीनाचार्य और बालकृष्ण श्रीमन से प्राथमिक पूछताछ कर मृतकों के परिजनों को सूचित किया।

प्रशासनिक अमला मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। एसडीओपी पारुल शर्मा और सिहोरा थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम किया। मृतकों की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

सुबह करीब 9 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे-30 पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने ट्रैफिक बहाल कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.