स्कूल से बाइक पर जा रहे थे प्रिंसिपल, अज्ञात बदमाशों ने माराबम; हुई मौत

झारखंड में क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन प्रदेश से अपराध की नई-नई घटनाएं सामने आ रही है. अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो गए है कि अब वह अपराध करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देवघर जिले से सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने बम मारा कर एक प्रिंसिपल की हत्या कर दी. वहीं, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पिपरासोल गांव के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक प्रिंसिपल की बम मारकर हत्या कर दी. महुआ डाबर माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार दास स्कूल से अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनपर बम से हमला कर दिया है, जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. बम के धमाके की आवाज से इलाके में इलाके में हड़कंप मच गया.

प्रिंसिपल की बम मारकर हत्या

आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ था. प्रिंसिपल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जानकारी देते हुए उप-मंडल पुलिस अधिकारी (मधुरपुर) सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.