अश्लील जोक्स मामला : बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया, दूसरा समन जारी

मुंबई। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने दूसरी बार समन भेजा है। रणवीर को गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन वह पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादित मामले में मुंबई की खार थाना पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को अब दूसरा समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है।

खार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रणवीर इलाहाबादिया को गुरुवार को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। उन्हें दोपहर बाद तीन बजे बुलाया गया था, लेकिन रणवीर इलाहाबादिया थाने में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने रणवीर को दूसरा समन भेजा।

जानकारी के अनुसार, रणवीर इलाहाबादिया ने पुलिस से गुजारिश की थी कि उनका बयान थाने में बुलाकर न लिया जाए, लेकिन पुलिस ने उनकी सिफारिश को खारिज करते हुए थाने में हाजिर होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा था।

अभद्र कमेंट्स को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को भी दूसरी बार समन भेजा। साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है।

समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि वह फिलहाल अमेरिका में हैं और 17 मार्च को देश लौटेंगे। वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।

इससे पहले साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था।

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे।

मुंबई की खार पुलिस ने अब तक सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें शो से जुड़े आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा, प्रोडक्शन मैनेजर और चीफ प्रोग्रामर तुषार पुजारी के अलावा स्टूडियो में काम करने वाले तीन अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

तुषार पुजारी शो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का चयन करता था। उसने अपने बयान में बताया कि वह सिर्फ प्रोग्राम में भाग लेने वाले 14 लोगों का चयन करता था। वे लोग शो के दौरान एक्ट करते थे।

साइबर सेल शो में शामिल होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले और अश्लीलता फैलाने के आरोप में चिह्नित अन्य लोगों को भी समन भेजेगा। इस लिस्ट में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम शामिल हैं।

शो में शामिल सभी मेहमानों के एपिसोड वीडियो की जांच की जाएगी, जिन मेहमानों ने अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के प्रायोजकों से भी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब से सभी 18 एपिसोड हटाने को कहा है। मामले में प्रतिभागियों को आरोपी बनाया जा सकता है। वहीं, दर्शकों को गवाह के तौर पर शामिल किया जाएगा।

इसी बीच, अश्लील कमेंट्स को लेकर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार, उन ज्यूरी को भी तलब किया गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं।

वहीं, ‘अश्लील जोक्स’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है।

गुवाहाटी पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा, समय रैना समेत मामले से जुड़े अन्य लोगों को तलब किया है। मामले को लेकर गुवाहाटी पुलिस भी मुंबई पहुंचकर जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.