डेटिंग एप पर दोस्ती की कीमत, बुजुर्ग से लूट—तीन गिरफ्तार

इंदौर: आधुनिक तकनीक के दौर में जहां सोशल मीडिया और डेटिंग एप लोगों को जोड़ने का माध्यम बन रहे हैं, वहीं ये धोखाधड़ी का अड्डा भी बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक बुजुर्ग को ‘ड्रीम गर्ल’ की खोज भारी पड़ गई। डेटिंग एप के जरिए हुई दोस्ती ने उन्हें लूटपाट का शिकार बना दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस वारदात में शामिल एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

पीड़ित बुजुर्ग, जो एक फैक्ट्री में इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं, डेटिंग एप के जरिए एक युवती के संपर्क में आए। दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही और विश्वास बढ़ने पर युवती ने बुजुर्ग को मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही बुजुर्ग युवती से मिलने पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे युवती के साथियों ने उन्हें लूट लिया। इस घटना से डरकर बुजुर्ग ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन अगले दिन हिम्मत जुटाकर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और पूरा मामला बताया।

पुलिस की कार्रवाई—तीन आरोपी गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद एरोड्रम थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस ठगी में शामिल एक युवती और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश भी कर रही है।

डेटिंग एप पर बढ़ती धोखाधड़ी—पुलिस की चेतावनी

इंदौर में डेटिंग एप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वैलेंटाइन डे के मद्देनजर ऐसे मामलों में और वृद्धि होने की संभावना है। इसको देखते हुए डीसीपी विनोद मीणा ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें नागरिकों को सतर्क रहने और अनजान लोगों से ऑनलाइन दोस्ती करते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है।

साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस की सलाह

  • अनजान लोगों से सोशल मीडिया और डेटिंग एप पर जल्दी घनिष्ठता न बढ़ाएं।
  • व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।
  • मिलने के लिए सार्वजनिक स्थानों को ही चुनें।
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.