महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का एमपी में भीषण एक्सीडेंट, ट्रक में जा घुसी कार, मुंबई के दंपती की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे महाराष्ट्र के एक परिवार मध्य प्रदेश के देवास जिले में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की कार जिले के खातेगांव क्षेत्र के संदलपुर-नसरुल्लागंज मार्ग पर बुधवार सुबह एक ट्रक से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में कार सवार मुंबई निवासी दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार परिवार के अन्य तीन सदस्य घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को देवास अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को इंदौर रेफर कर दिया गया है। जबकि, तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
एयर बैग ने बचाई आगे वालों की जान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गवाने वाले दंपती का नाम प्रशांत और हेमल है। दोनों ही कार की पीछली सीट पर बैठे थे। जो लोग आगे सवार थे उनकी जान एयरबैग खुलने और सीट बेल्ट लगाए होने की वजह से बच गई। ये भी बता दें कि, कार सवार पांचों लोग मंगलवार को महाकुंभ से स्नान के बाद मंगलवार को ओंकारेश्वर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। लेकिन, लेकिन, खातेगांव से गुजरते समय उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।