आर.पी.एफ. के जवान ने गोल्ड मेडल जीत कर संस्कारधानी का नाम किया रोशन
जबलपुर मध्यप्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के सचिव जीवनलाल रजक ने बताया कि आर पी.एफ. के जवान ने राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चेम्पियनशिप अलवर (राजस्थान) में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर जबलपुर का नाम रौशन किया है।
अलवर में आयोजित 44वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2025 मे विरेन्द्र कुमावत, आर.पी.एफ. जबलपुर में आरक्षक के पद पर कार्यरत है, ने मध्य प्रदेश राज्य की ओर से अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
विरेन्द्र कुमावत ने 5 किलोमीटर पैदल चाल में ‘प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है. साथ ही 200 एवं 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर कब्जा किया।
इस उपलब्धि पर जबलपुर जिला मास्टर्स एथलेटिक्स के सचिव धनराज पिल्ले, अध्यक्ष मोदित रजक, उपाध्यक्ष मदन ठाकरे साथ ही मोदित एथलेटिक्स ग्रुप के सभी खिलाडी एवं रेलवे सुरक्षा बल के उच्च अधिकारियों द्वारा विरेन्द्र कुमावत को बधाई देकर भविष्य में इस क्षेत्र में उज्जल भविष्य की शुभकामाएँ प्रेषित की है।
ब्यूरो प्रेरित सिंह