CM मोहन यादव ने 89,710 विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप राशि ट्रांसफर की

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शुक्रवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों (Student) के बैंक खाते (Bank Account) में लैपटॉप की राशि (Amount of Laptop) अंतरित की। भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री यादव ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों के खाते में लैपटॉप की राशि पहुंच रही है। बच्चे लैपटॉप का बिल अपने स्कूल तक पहुंचाना। ताकि राशि का सही उपयोग सुनिश्चित हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.