Bihar Crime News: नकल कराने से इनकार करने पर छात्र की गोली मारकर हत्या, एक स्टूडेंट की हालत गंभीर; ग्रामीणों में रोष

Bihar Crime News: बिहार के सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान हुई एक दुखद घटना ने शिक्षा प्रणाली की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नकल से इनकार करने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा छात्र जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

गोली मारकर हत्या
घटना 20 जनवरी को हुई, जब हिंदी और उर्दू की परीक्षा के दौरान अमित कुमार और संजीत कुमार संत अन्ना स्कूल में परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा के दौरान हॉल में बैठे एक छात्र ने दोनों से नकल कराने को कहा। जब उन्होंने इससे इनकार कर दिया, तो वह गुस्से में बाहर निकला और अपने साथियों को बुलाकर लाया। परीक्षा खत्म होने के बाद अमित और संजीत दोनों ऑटो से घर लौट रहे थे।

इसी दौरान NH-19 पर देर शाम बदमाशों ने उनके ऑटो को रोककर उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि संजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने ऑटो चालक को भी धमकाया और उसे मारने की कोशिश की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.