ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भोपाल पहुंचे कई उद्योगपति, देश-विदेश के मेहमानों का किया गया स्वागत, ग्रामीण उत्पाद मेले का आयोजन
भोपाल के मानव संग्रहालय में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आगमन हो चुका है। इसके साथ के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब तक 500 से अधिक मेहमान भोपाल आ चुके हैं। एयरपोर्ट पर मेहमानों का जोरो शोरो से स्वागत भी किया गया। सभी अगले 3 दिनों तक भोपाल और मध्यप्रदेश के कल्चर का लुफ्त उठाएंगे। साथ ही जरदोजी के उत्पाद, चंदेरी की साड़ी और बाग प्रिंट सूट-साड़ी भी खरीद सकेंगे।
देश-विदेश के मेहमानों के लिए ग्रामीण उत्पाद मेला
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत GIS मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के अंतर्गत 3 दिवसीय ग्रामीण उत्पाद मेला आज से शुरू हो रहा है। यह मेला 10 नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली में आयोजित किया जा रहा है और 25 फरवरी तक चलेगा। इसमें स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाएं अपनी कला और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। मेला हर दिन दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।
मेले में जरी जरदोजी के उत्पाद, चंदेरी साड़ी, रेडिमेड कुर्ते, सोया बड़ी, बाग प्रिंट सूट साड़ी, सिल्क सूट साड़ी, भेलपुरी, चाय नाश्ता, चाट-फुल्की एवं अन्य ग्रामीण उत्पाद के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। फूड स्टॉल के साथ सोहानी संगीत संध्या का लुत्फ ले पाएंगे।
भोपाल में इतनी महिलाएं रोजगार से जुड़ी
भोपाल जिले में हजारों स्वयं सहायता समूह (SHG) सक्रिय हैं, जिनसे लगभग 11,000 महिलाएं विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं। खासतौर पर ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत करीब 105 महिलाएं जरी-जरदोजी उत्पादों का प्रशिक्षण ले रही हैं।