स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता: रील बनाएं, 2 लाख तक का इनाम पाएं
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनूठी प्रतियोगिता शुरू की है—स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता। इस पहल के तहत प्रतिभागियों को स्वच्छता से जुड़ी रील बनाकर ऑनलाइन अपलोड करनी होगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ रीलों को 2 लाख तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए बताया कि प्रतिभागी 15 अप्रैल तक अपनी रील अपलोड कर सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के रचनात्मक प्रयासों का मूल्यांकन कर प्रदेशभर से सर्वश्रेष्ठ पांच रीलों का चयन किया जाएगा, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा।
स्वच्छता को बढ़ावा देने का अभिनव प्रयास
मंत्री पटेल के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता की कमी है, हालांकि कुछ स्थानों पर कचरा प्रबंधन में बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि इन नवाचारों को सामने लाया जाए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर कचरे के सदुपयोग और स्वच्छता को अपनाएं।”
सरकार ने इस प्रतियोगिता में युवा, महिलाएं और अभिभावकों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। मंत्री पटेल ने कहा कि नवजवान बेटे-बेटियां और माता-पिता मिलकर स्वच्छता से जुड़ी अच्छी आदतों पर रील बनाकर भेज सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने का तरीका
प्रतिभागियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता से संबंधित किसी विषय पर एक प्रभावी और प्रेरक रील बनानी होगी और उसे ऑनलाइन अपलोड करना होगा। प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन नवाचार, प्रस्तुति और जागरूकता प्रभाव के आधार पर किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम बनेगी, बल्कि युवाओं की क्रिएटिविटी को भी एक नया मंच प्रदान करेगी।