परीक्षा केंद्र पर शिक्षिका ने ब्लैकबोर्ड पर हल किया पूरा प्रश्नपत्र, वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई

बैतूल। मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैतूल जिले के एक परीक्षा केंद्र में पांचवीं कक्षा के गणित परीक्षा के दौरान एक शिक्षिका ने खुलेआम ब्लैकबोर्ड पर पूरा प्रश्नपत्र हल कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और शिक्षिका के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

यह मामला बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक के कासमारखण्डी गांव के परीक्षा केंद्र का है, जहां 25 फरवरी को पांचवीं कक्षा की गणित परीक्षा हो रही थी। परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद शिक्षिका संगीता विश्वकर्मा ने ब्लैकबोर्ड पर पूरे प्रश्नपत्र का हल लिखना शुरू कर दिया। परीक्षा केंद्र में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन पर सवाल उठने लगे और परीक्षा की निष्पक्षता पर गंभीर बहस छिड़ गई।

प्रशासन ने लिया एक्शन

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में शिक्षिका दोषी पाई गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष से भी पूछताछ की जा रही है।

शिक्षिका की पहचान और आगे की कार्रवाई

शिक्षिका संगीता विश्वकर्मा बैतूल के सेटेलाइट स्कूल गवाड़ीढाना में प्राइमरी टीचर के पद पर कार्यरत थीं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी पर सवाल

इस घटना के बाद प्रदेश में परीक्षा केंद्रों की निगरानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कई अभिभावकों ने इस पर चिंता जताई है, जबकि कुछ ने व्यंग्य करते हुए ऐसी शिक्षिकाओं की मांग अपने परीक्षा केंद्र पर भी कर डाली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.