रील बनाने के लिए युवती ने कर डाली ऐसी हरकत, पुलिस हुई सक्रिय हुई तो बाद में मांगनी पड़ी माफी

शिवपुरी जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक युवती ने रील बनाते समय ऐसा कमेंट कर दिया कि पुलिस को परेशान होना पड़ा और पुलिस को बयान जारी करना पड़ा। इस युवती ने रील बनाते हुए कमेंट कर दिया कि ‘घमंड तो मौ को एक ही बात को है, लड़की खरीदती और बेचती हूं, वो भी बदरवास से’। मानव तस्करी को लेकर किए गए इस कमेंट के बाद पुलिस एक्टिव हुई और संबंधित युवती का पता लगाया गया। बाद में युवती ने पुलिस जांच के दौरान बताया है कि उसने अपनी रील पर लाइक और कमेंट बढ़ाने के लिए इस तरह की बात कह दी।

सोशल मीडिया पर एक युवती की रील सामने आने से पुलिस महकमे से लेकर शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। इस रील की जब पुलिस ने पड़ताल की तो बदरवास का कोई लेना देना अभी फिलहाल नजर नहीं आया है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि रील बनाने वाली युवती अशोकनगर जिले के नई सराय थाना क्षेत्र के ग्राम छोलाई बबूरिया की रहने वाली है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि युवती का नाम रचना दोहरे बताया जा रहा है। रील सामने आने के बाद बदरवास टीआई विकास यादव ने जब रील बनाने वाली युवती से बात की तो उसने बताया कि मेरा ऐसा कोई काम नहीं है, मुझे रील बनाने की आदत है और अपनी पोस्ट पर लाइक व कमेंट से लेकर प्रसिद्धि पाने के लिए ऐसा बोल दिया। वहीं रील सामने आने के बाद बदरवास से लेकर शिवपुरी जिले के लोग इस युवती पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, क्योंकि युवती ने बिना कोई आधार के ही शिवपुरी जिले के बदरवास का नाम युवतियों की खरीद-फरोख्त से जोड़कर बदनाम कर दिया है।

सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एसडीओपी कोलारस को अपना बयान जारी करना पड़ा। एसडीओपी कोलारस विजय यादव ने कहा कि हमने पूरे बदरवास में पड़ताल करा ली है। जो रील में बोला गया है, ऐसा कुछ भी नहीं है। रील बनाने वाली युवती भी अशोकनगर जिले की है। हम उससे पूछताछ कर आगे जो भी विधि अनुसार कार्रवाई होगी, वह करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.