लोकसभा में राहुल गांधी की मांग–वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा हो
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों पर विस्तृत चर्चा की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि “पूरा विपक्ष संसद में इस मुद्दे पर बहस चाहता है।”
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में अनियमितताओं को लेकर पहले की गई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए कहा कि “इस मामले को उठाए हुए एक महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन चुनाव आयोग ने हमारी पारदर्शिता से जुड़ी मांगों पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।”
उन्होंने आगे कहा कि अब वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने इस विषय पर संसद में चर्चा को आवश्यक बताते हुए कहा कि “लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह बहस जरूरी है।”
विपक्ष के इस दबाव के बीच देखना होगा कि सरकार और चुनाव आयोग इस पर क्या रुख अपनाते हैं।