घुघरा घाट मे डूबे जूनियर डॉक्टर का शव लम्हेटा मे तीन दिन बाद मिला
जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 मार्च को होली खेलने के बाद अपने डॉक्टर साथियों के साथ घुघरा घाट नहाने गए 29 वर्षीय जूनियर डॉक्टर निखिल दांगी का नहाते समय पैर फिसल गया और देखते ही देखते डॉक्टर निखिल दांगी नदी के तेज बहाव डूब गए ।
जिसकी सूचना मिलते ही डिस्टिक कमांडेंट नीरज सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टर निखिल दांगी की तलाश मे जुट गई। घटना के तीन बाद आज सोमवार को डॉक्टर निखिल दांगी का शव लम्हेटा घाट से लगभग 200 मीटर दूरी पर होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम के दिनेश लोधी, मोदित रजक, योगेंद्र सिंह, राजेंद्र दांगी और संदीप राजपूत ने तीन दिन का सर्च रेस्क्यू का चलाते हुए आज सोमवार को बरामद किया।
ब्यूरो प्रेरित सिंह