जबलपुर सहित चार जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में सीजन का 65 प्रतिशत कोटा पूरा..!

जबलपुर/भोपाल. एमपी में एक बार फिर कुछ जिलों में भारी बारिश का दौर शुरु होगा, जिसकी वजह है मानसून ट्रफ व साइक्लोनिक सर्कुलेशन. वहीं जबलपुर सहित चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा कुछ अन्य जिलों में भी बारिश तेज बारिश हो सकती है.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी तक जबलपुर संभाग में सर्वाधिक बारिश हुई है, जिसमें मंडला व सिवनी का आंकड़ा 35 इंच पार कर चुका है. छिंदवाड़ा, डिंडौरी में 30 इंच से अधिक, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर व बालाघाट में 27 इंच से अधिक पानी गिर चुका है. वहीं रीवा संभाग के जिलों में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश की बात की जाए तो अभी 65 प्रतिशत बारिश हो चुका है.  इसी तरह भोपाल संभाग के जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी भी प्रदेश में गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है, आकाशीय बिजली गिरने के आसार भी है. इस बार प्रदेश में मानसून ने 21 जून को प्रवेश किया था, इसके एक सप्ताह में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया. हालांकि जबलपुर में मानसून देर से आया लेकिन जब सक्रिय हुआ तो समय से अपना कोटा पूरा कर दिया. वहीं प्रदेश में मानसून ने डेढ़ माह में ही अपना कोटा पूरा कर दिया. अभी तक प्रदेश में 24.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर 20 इंच ही होती थी. जबलपुर में दो दिन बारिश का दौर थमने के साथ ही बरगी बांध के 8 गेट बंद दिए गए है. बरगी बांध प्रबंधन का कहना है कि डिंडौरी-मंडला में पानी की आवक को देखते हुए बांध के गेटों की संख्या घटाई व बढ़ाई जा सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.