रीवा में नहर में डूबने से दो बहनों की मौत, छोटा भाई किनारे पर खड़ा रोता रहा..
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को दो सगी बहनें नहर में डूब गईं और उनकी मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों खेत में धान का रोपा लगाने के लिए गई थी इसके बाद नहर में हाथ पैर धोने के लिए चली गईं और पैर फिसलने से नहर में डूब गईं। दोनों बहने हाथ पैर धोने के लिए नहर में उतर गई थीं और पैर फिसलने के बाद गहरे पानी की तरफ चली गईं इस घटना को उनके छोटे भाई ने अपनी आंखों से देखा और भागते हुए वह घर पर पहुंचा लेकिन जब तक दोनों बहने पानी में डूब गई थीं, और उनकी मौत हो गई थी।
राजकली और शेषकली प्रजापति के रूप में दोनों की पहचान हुई है, घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी थी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नहर से दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव भेज दिया है। यह घटना रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले लालगांव चौकी के ग्राम बांस की है, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।