चीन नहीं अमेरिका था तख्तापलट की बड़ी वजह… शेख हसीना ने पहली बार किया खुलासा

बांग्लादेश में भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश भी छोड़ने को मजबूर होना पड़ा. अपने नाटकीय इस्तीफे और देश छोड़कर भारत आने के बाद शेख हसीना ने पहली बार खुलकर बात की है, जिसमें उन्होंने अपने अप्रत्याशित निष्कासन में संयुक्त राज्य अमेरिका की भूमिका की ओर इशारा किया है.

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा, “मैंने देश में आगे की हिंसा को देखने से बचने के लिए इस्तीफा दे दिया. उनका मकसद छात्रों की लाशों पर सत्ता हासिल करना था, लेकिन मैंने इस्तीफा देकर उन्हें ऐसा होने से रोका.” बांग्लादेश में अभी भारी राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति है, हालांकि वहां पर अंतरिम सरकार भी अस्तित्व में आ गई है.

सत्ता से बेदखली में अमेरिका का हाथ

शेख हसीना ने यह भी दावा किया कि वह सत्ता में बनी रह सकती थीं. उन्होंने कहा, “अगर मैंने सेंट मार्टिन आइलैंड की संप्रभुता को छोड़ दिया होता और अमेरिका को बंगाल की खाड़ी पर नियंत्रण करने दिया होता.” उन्होंने कहा, “मैं अपने लोगों से विनती करती हूं, कृपया कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.