इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया

डी ए वी एसीसी पब्लिक स्कूल कैमोर में हुई भारतीय मानक लेख प्रतियोगिता,

कैमोर डी ए वी एसीसी पब्लिक स्कूल कैमोर में हुई भारतीय मानक लेख प्रतियोगिता,

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया।
यह प्रतियोगिता विद्यालय के प्राचार्य जी के उदगाता के मार्गदर्शन तथा आर एस टी एमपी दुबे व विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कमलेश कुमार मिश्रा व देवेंद्र पटेल के सहयोग से संपन्न हुई। प्रतियोगिता के पश्चात निर्णायक समिति द्वारा परिणाम घोषित किए गए जिसमें प्रथम स्थान पर ईना खान कक्षा ग्यारहवीं व स्नेहा मिश्रा कक्षा ग्यारहवीं, द्वितीय स्थान पर सौम्या मिश्रा कक्षा नवमी,मयंक गौतम कक्षा नवमी तथा तृतीय स्थान पर अरमान मिश्रा कक्षा 9वी व सार्थक बङगइया कक्षा 9वी तथा चतुर्थ स्थान पर संस्कृति गुप्ता कक्षा 11वीं व प्रार्थना दया कक्षा 11वीं रहे।
प्रथम स्थान पर छात्रों को ₹1000 द्वितीय स्थान को 750 रुपए तथा तृतीय स्थान को ₹500 व चतुर्थ स्थान को ₹250 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विज्ञान के छात्रों मैं गुणवत्ता की अवधारणा व कौशल का विकास करना है जिससे विद्यार्थी सजग समाज का निर्माण कर सके।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एल एस तोमर, मयंक मिश्रा,आर के संतोषी, व छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

ब्यूरो–गुलशन चक्रवर्ती

Comments (0)
Add Comment