कटनी की एमजीएम हॉस्पिटल बनी मौत का सौदागर एक हफ्ते में दो लोगों की गई जान, बेहोशी की दवा देने के बाद नहीं आया होश, हो गई मौत, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज, फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में इलाज दौरान हुई मौत का मामला…
कटनी सड़क हादसे में घायल हुए युवक का गलत इलाज से मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की मृतक कीर्ति जैन पिता राजेंद्र जैन 45 वर्ष निवासी गाँधी गंज चोला मंडलम फाइननेस कम्पनी में काम करता था। 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी कम्पनी काम करा रही थी।
कम्पनी के काम से वह स्लीमनाबाद गया हुआ था तभी स्लीमनबाद के पास कार चालक ने बाइक में ठोंकर मार दी थी जिससे युवक घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कल डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने के लिए कहा गया था।
आरोप है कि तभी घायल को बेहोशी की दवा दी गयी, जिसके बाद से उसको होश नहीं आया और मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है की हॉस्पिटल द्वारा ओवर डोज या गलत दवा देने से कीर्ति की मौत हुयी है। पुलिस द्वारा शव को जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
ब्यूरो हीरा विश्वकर्मा