अवैध कार्यो के खिलाफ कुठला पुलिस का चलता रहेगा हथोड़ा,,शराब तस्करो को गिरफ्तार कर 70 लीटर अवैध शराब जप्त इसके साथ ही सटोरियों पर कार्यवाही जारी…
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा अवैध शराब, जुंआ सट्टा एक्ट पर कड़ी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी वारंट, स्थाई वारंट तामीली, निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो को चेक करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके पालन मे सीएसपी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना कुठला पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया ।
आपको बता दें कुठला पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रयकर्ता , जुआडियों एवं सटोरियो पर नजर रखना शुरू कर दी थी मुखबिर की सूचना पर उपनिरी. विनोद सिंह , प्र.आर. रामेश्वर सिंह , प्र.आर. अजय यादव को चक्की घाट नाला के पास भेजा जहां एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो 03 प्लास्टिक के डिब्बे रखा था जिसका नाम सोनू उर्फ शैलेन्द्र सेन पिता दयाशंकर सेन उम्र 30 साल निवासी आधारकाप हेमा पब्लिक स्कूल के पास थाना कोतवाली कटनी का रहने वाला बताया तीन प्लास्टिक के डब्बे मे देशी महुआ हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब भरी हुई थी जो कुल 70 लीटर का रखे हुए विक्रय करने का प्रयास करते होना पाई गया जिसे आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
साथ ही चौकी बिलेहरी बडखेरा आदिवासी मोहल्ले से दो नग सट्टा पट्टी एवं 390 रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट की कार्यवाही , जमोड़ी रोड के किनारे से 10 पाव देशी मसाला, 05 पाव प्लेन देशी शराब किमती 1500 रूपये की जप्त कर आबकारी एक्ट एवं बडखेरा बस स्टेण्ड से 16 पाव देशी प्लेन अवैध शराब 1600 रूपये की मिलने पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी है।
इस कार्यवाही मे इनकी रही विशेष भूमिकाः-थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में उनि. विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक आर पी चतुर्वेदी, सउनि दामोदर राव, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह , अजय यादव, महेन्द्र सिंह रमाकांत तिवारी ,संतोष प्रजापति, धर्मेंद्र यादव आरक्षक संदीप भलावी ,सौरभ जैन ,दिलकेश्वर ,विकास कुमार, लव कुमार उपाध्याय ।
कटनी ब्यूरो हीरा विश्वकर्मा