कटनी थाना विजयराघवगढ़ के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही 3 आरोपियों से क़रीब 80 लीटर शराब जप्त तो वहीं 2 आरोपियों को सार्वजनिक स्थल में शराब पीते पकड़ा,
कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व एडिशनल एसपी मनोज केडिया , कृष्ण पाल सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह ने अपने थाना स्टाफ के साथ मिलकर अलग अलग रेड कार्यवाही कर 5 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की है।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार थाना क्षेत्र में सक्रियता पूर्वक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ ने अपने स्टाफ के 2,3 फरवरी को उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक हिम्मतलाल यादव, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल के साथ क्षेत्र भ्रमण में करने के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि झिरिया मोड़ आम रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति प्लास्टिक कागज के कार्टून रखें हुए खड़ा है, जिसकी तस्दीक हेतु पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि पुलिस को देख कर संदिग्ध व्यक्ति भागने का असफल प्रयास किया जिसे पुलिस ने शंकावश घेराबंदी कर पकड़ा और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना राकेश बर्मन पिता माधव बर्मन 32 वर्ष निवासी ग्राम जोबीकला थाना विजयराघवगढ़ कटनी का होना बताया एवं उसके पास रखे कार्टून को चेक किया तो 7 कार्टूनों में देशी प्लेन शराब मिली जिसकी बाजारू कीमत करीब 35000/- रुपए होना बताया। उक्त शराब को रखने का कारण पूछने पर बताया कि उक्त शराब को बिक्री के उद्देश्य से अन्य जगह ले जाने के फ़िराक में था। आरोपी से अवैध शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला किया।
वहीं भोलाराम केवट पिता राम चरण केवट 29 साल निवासी ग्राम हिनौता के कब्जे से 30 पाव देसी प्लेन मदिरा कीमती ₹ 3000/ एवं रवि केवट पिता मिलई केवट उम्र 36 साल निवासी हिनौता के कब्जे से 10 लीटर कीमती 2 हजार की जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया ।
साथ ही इसी क्रम में लगातार भ्रमण करते हुए नदीपार सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड के पास परसोत्तम रावत पिता संपत रावत उम्र 35 साल निवासी बम्होरी दूसरा अनिल रावत पिता रमेश रावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम बम्होरी थाना विजयराघवगढ़ के द्वारा सार्वजनिक स्थल में शराब पीते हुए मिले जिसपर आरोपियों का कृत्य धारा 36 बी आबकारी एक्ट मामला पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में – अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक हिम्मत लाल यादव, आरक्षक पप्पू प्रजापति, महिला आरक्षक नेहा सिंह राजपूत आरक्षक चालक मज्जू कोल महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कटनी ब्यूरो हीरा विश्वकर्मा