अवैध शराब बिक्री एवं शराब पिलाने व पीने वालो के विरुद्ध कुठला पुलिस की कार्यवाही

नशे के सौदागर एवं शराब पीने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई...

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस द्वारा नशे के सौदागर एवं शराब पीने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । जिसमे थाना कुठला पुलिस द्वारा विश्वनाथ बर्मन पिता मल्लू बर्मन 60 साल निवासी घघरी कला, रूपलाल रजक पिता रमेश प्रसाद रजक उम्र 36 साल निवासी पुरैनी के कब्जे से 20 20 पाव शराब जप्त कर 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर शराब जप्त की गई एवं बस स्टैण्ड के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले रोहित सोनकर पिता भोले शंकर सोनकर उम्र 23 साल निवासी कैलवारा फाटक नोबल हार्ट स्कूल के पीछे, मुकेश हल्दकार पिता नंदलाल हल्दकार उम्र 37 साल निवासी स्लीमनाबाद, राजेंद्र कुमार तिवारी पिता अभिषेक तिवारी उम्र 24 साल निवासी शिवाजी नगर गली नंबर 17 थाना कुठला के विरुद्ध धारा 34बी आवकारी एक्ट के तहत एवं रामसुजान साहू पिता सुंदरलाल साहू उम्र 44 साल निवासी कैलवारा कला के विरुद्ध धारा 34,36 आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें सउनि रवि शुक्ला, प्र.आर. नरेन्द्र पटेल, रामेश्वर सिंह, दिवाकर ओझा, आरक्षर पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, विवेक मिश्रा, बालकृष्ण तिवारी, संजय यादव आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

ब्यूरो हीरा विश्वकर्मा

 

Comments (0)
Add Comment