जिला अधिकारी कर्मचारी संघ मौन क्यों???

कब आओगे ? …… जिला अधिकारी कर्मचारी संघ...

कटनी–छोटी छोटी बातों को लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन के साथ ज्ञापन सौंपने वाले अधिकारी कर्मचारी संघ ने घोर बेईज्जती के बाद भी अभी तक चूँ – चपाट तक नही किया यह बेहद हैरान करने वाली बात है। मामला माधवनगर का है जहां अतिक्रमण के खिलाफ़ कार्यवाही करने नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला पहुंचा था। कार्यवाही के दौरान महापौर का पति जो किसी भी संवैधानिक पद पर नही है उसने जिस तरह से अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ व्यवहार किया वह बेहद शर्मिंदा करने वाला था। इन तमाम बेईज्जती के बाद भी अभी तक कर्मचारी अधिकारी संघ शांत बैठा है यह कई तरह के सवाल को जन्म दे रहा है।

सवाल यह कि क्या इस संगठन में ऐसे लोग भी हैं जो महापौर या उनके पति के रहमो करम पर ज़िन्दा हैं या फ़िर ऐसे लोग हैं जो अतिक्रमण करने वालों के आशिर्वाद पर जीवन यापन कर रहे हैं और अगर ऐसा नही है तो अभी तक किसी तरह की कार्यवाही की माँग क्यों नही की गई? कायदे से महापौर पति संजीव सूरी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ दुर्व्यव्यार का मामला दर्ज कराने की माँग उठाई जानी चाहिए थी। खैर जो भी हो कल का वीडियो कर्मचारी अधिकारी संघ को आईना दिखाने के लिए काफ़ी है जरूरत है तो आँख और दिमाग खोल कर देखने की ……

ब्यूरो हीरा विश्वकर्मा

Comments (0)
Add Comment