मोबाइल बना जानलेवा बताया जाता है कि कैमोर थाना क्षेत्र में बच्ची को मोबाइल मे गेम खेलने से मना करने पर युवती फांसी के फंदे पर लटक गई तो वहीं दूसरा मामला बिजराघवगढ़ का है जहां पर टीवी का सेटअप बॉक्स बंद करने से 12 वर्षी युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया…
जहरीली वस्तु का सेवन करने से 12 वर्षीय बालक की हुई मौत , ग्राम जंगल पुरैनी की घटना, अस्पताल में थमीं बालक की सांसें।
कटनी किसी जहरीली वस्तु का सेवन करने 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जंगल पुरैनी की है जहां एक बालक जहरीली वस्तु के सेवन से काल कवलित हो गया। जानकारी अनुसार बलराम राठौर के पुत्र नारायण राठौर ने धोखे से किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। बालक की हालत बिगड़ने पर जब परिजनों ने पूछा तो उसने कोई जहरीली दवा पीना बताया। इसके बाद तत्काल परिजन बालक की लेकर सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ पहुंचे जहां उसे भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान ही बालक ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा आदि की कार्यवाही पूरी करने के साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
कटनी ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा