दुबई में बैठे जालसाजों ने इंदौर के कारोबारी को लगा दिया 4 करोड़ का चूना

दुबई में बैठे कुछ जालसाजों ने इंदौर के कारोबारी के साथ 4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर दी. जालसाजों ने अफ्रीका के दो देशों में चावल मंगाने की डील की. इंदौर के कारोबारी ने गुजरात के पोर्ट से चावल भेजा भी लेकिन जालसाजों ने चावल लेकर पैसे नहीं दिए. इसके बाद इंदौर पुलिस ने इस मामले में दखल दिया.

इसके बाद लगातार पैसे देने के नाम पर इंदौर के कारोबारी को टहलाया जाता रहा. जिसके बाद इंदौर के कारोबारी प्रवीण जिंदल ने मामले की शिकायत इंदौर पुलिस से की. इंदौर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने लुकआउट नोटिस जारी कराया. इस बीच आरोपियों के मूल राज्य हिमाचल भी पुलिस पड़ताल करने गई लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला.

 

इंदौर पुलिस द्वारा लुकआउट नोटिस जारी करा दिया गया था. जिसका फायदा मिला. आरोपियों में से एक नीरज राणा भारत आया और अमृतसर एयरपोर्ट पर उसे पकड़ लिया गया. जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी नीरज राणा को अमृतसर जाकर गिरफ्तार किया. आरोपी से अब पूछताछ जारी है और दूसरे आरोपी नितिन राणा को पकड़ने प्रयास किए जा रहे हैं.
Comments (0)
Add Comment