‘ED में हैं मेरे मुखबिर’, राहुल गांधी ने खुद पर रेड को लेकर किया बड़ा दावा

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (2 अगस्त) को दावा किया कि संसद में उनके ‘ चक्रव्यूह ‘ भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जांच एजेंसी ईडी में उनके भी मुखबिर हैं, जिन्होंने उन्हें छापेमारी की चेतावनी दी है. हालांकि, नेता विपक्ष राहुल ने कहा कि वह खुले दिल से उनका इंतजार कर रहे हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया, “जाहिर है कि दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के सूत्रों से मुझे मालूम चला है कि छापेमारी की तैयारी की जा रही है.” उन्होंने लिखा कि मैं खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं. हालांकि, चाय और बिस्कुट का नाश्ता मेरी तरफ से होगा. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में ईडी को टैग भी किया है.

Comments (0)
Add Comment