चौथी मंजिल से गिरा मासूम: माता-पिता के सामने इकलौते बच्चे की मौत, ग्वालियर की PM आवास कॉलोनी में हादसा

 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरे 3 साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चा माता-पिता के सामने खिड़की के पास बेड पर खेल रहा था, लेकिन खेलते खेलते अचानक खिड़की से बाहर चला गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। माता-पिता की वह इकलौती संतान थी।

 

घटनाक्रम सागरताल रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास मल्टी बिल्डिंग की है। गदाईपुरा निवासी अक्षय सिंह सिकरवार दो माह पहले ही पत्नी और इकलौते बेटे के साथ फ्लैट में रहने आए थे। शनिवार शाम बेटे की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन शव लेकर पुश्तैनी घर जा चुके थे। थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

Comments (0)
Add Comment