मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में भारी बारिश की वजह से 100 साल पुराना टोंगा तालाब टूट गया है, जिससे आसपास के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार सुबह तालाब में एक बड़ा सा छेद हो गया, जिससे पानी तेज़ी से बाहर निकलने लगा। प्रशासन ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रिसाव से बन गया बड़ा सुराख
मुरैना ज़िले के सबलगढ़ में स्थित टोंगा तालाब में सोमवार को रिसाव शुरू हुआ था। मंगलवार सुबह होते-होते यह रिसाव एक बड़े सुराख में तब्दील हो गया और देखते ही देखते पानी का बहाव बहुत तेज़ हो गया। तालाब का पानी खेतों और गांवों में घुस गया है, जिससे लगभग एक दर्जन गांवों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।
अधिकारी मौके पर पहुंचे
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन मंत्री बीडी रत्नाकर ने बताया कि सोमवार को रिसाव शुरू होने पर अधिकारी मौके पर पहुँच गए थे और पानी की निकासी के लिए रास्ते भी बनाए गए थे। उन्होंने कहा, ‘सोमवार को तालाब से पानी का रिसाव हुआ था। अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, साथ ही पानी की निकासी के लिए रोड भी काट दिया गया था।’
रातों-रात बड़ा हो गया छेद
हालांकि, रातों-रात छोटा सा छेद इतना बड़ा हो जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। रत्नाकर ने बताया, “सोमवार शाम तक छोटा सा छेद (सुराख) था, वह इतना बड़ा रूप ले लेगा ऐसी उम्मीद नहीं थी।” बताया जा रहा है कि शुरुआत में तालाब से मिट्टी पानी के साथ बह रही थी, जिससे धीरे-धीरे छेद बड़ा होता गया।