भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के अपर लेक स्थित बोट क्लब में ‘ हर घर तिरंगा ‘ अभियान के तहत आयोजित ‘ तिरंगा यात्रा ‘ कार्यक्रम में हिस्सा लिया । सीएम यादव ने इस अवसर पर तिरंगे की थीम पर गुब्बारे भी छोड़े और ‘यह देश है वीर जवानों का’ गीत भी गाया। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे भारत में ‘ हर घर तिरंगा ‘ अभियान के जरिए देशभक्ति का एक अलग ही स्तर देखने को मिल रहा है। आज भोपाल के बोट क्लब में तैरती हुई नाव पर जो तिरंगा लहरा रहा है , भगवान करे इस पर किसी की बुरी नजर न पड़े। यह हमारा सौभाग्य है कि पूरे देश ने स्वतंत्रता आंदोलन के लिए एकजुट होकर संघर्ष किया और इसका परिणाम आज दुनिया भर में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश के रूप में सामने आया है। आज हमने यहां प्रदेश की राजधानी के बोट क्लब में नावों पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया । यहां उत्साह, उमंग और उल्लास का माहौल है। मैं इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
एक्स पर एक पोस्ट में सीएम ने लिखा कि देशभक्ति के स्वरों से गूंजता हुआ पूरा मध्य प्रदेश तिरंगामय हो गया और पूरे राज्य में ‘ हर घर तिरंगा ‘ अभियान चलाया जा रहा है। यादव ने लिखा , ”आज मैं प्रदेश की राजधानी भोपाल के बोट क्लब में ‘ हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुआ। देशभक्ति के स्वरों से गूंजती मध्य प्रदेश की धरती तिरंगामय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश और प्रदेश में हर घर तिरंगा
अभियान चलाया जा रहा है।” इससे पहले सोमवार को सीएम यादव प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुभाष नगर मोहल्ले में आयोजित ‘ तिरंगा यात्रा ‘ में शामिल हुए थे। यात्रा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्य के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर और अंतरराष्ट्रीय राइफल शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह भी शामिल हुए थे। सीएम यादव ने एएनआई से कहा, ” भोपाल में ‘ हर घर तिरंगा ‘ अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। पूरा देश हर घर तिरंगा के जश्न में डूबा हुआ है । मैं प्रदेश के सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने कहा , “हॉकी में पदक जीतने वाले ओलंपियन विवेक सागर और एक अन्य ओलंपियन निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह ने भी आज यहां तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया । मैं उन दोनों को बधाई देता हूं।”