वास्‍तु शास्‍त्र : 7 सफेद घोड़ों की तस्‍वीर घर में लगाने से रातों-रात करियर में आते हैं ये बदलाव

कई घरों में 7 सफेद दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर देखने को मिलती है. वास्तु शास्त्र में इस तस्वीर का बहुत महत्व है. यह तस्वीर गति, साहस, सफलता, वीरता और तरक्की का प्रतीक मानी जाती है. माना जाता है कि घर में इस तस्वीर को सही दिशा में लगाने से व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है.

कहां लगाएं 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर?

लिविंग रूम: वास्तु शास्त्र के अनुसार, 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर को लिविंग रूम में लगाना सबसे उत्तम माना जाता है. हालांकि, इसे खिड़की के पास लगाने से बचना चाहिए.

दक्षिण दिशा: दक्षिण दिशा में भी 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाने से व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है. उसके करियर में उन्‍नति होती है.

इन जगहों पर न लगाएं 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर

बेडरूम: बेडरूम में सफेद घोड़ों की तस्वीरें को लगाने से बचना चाहिए.

मंदिर: इसी तरह मंदिर या पूजा स्थल में भी घाड़ों की तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए.

वॉशरूम: वॉशरूम में भी दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर न लगाएं. यहां लगी पेंटिंग फायदे की जगह नुकसान देगी.

मेन गेट: मेन गेट पर भी घोड़ों की पेंटिंग नहीं लगाना चाहिए.

 

इन बातों का रखें ध्यान 

यदि आप अपने घर में 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर या पेंटिंग लगा रहे हैं तो ध्‍यान में रखें घोड़े दौड़ते हुए ही हों. खड़े हुए घोड़ों की तस्‍वीर ना लगाएं. इसके अलावा घोड़े स्‍वस्‍थ्‍य, सुंदर और ऊर्जावान दिखने चाहिए. तस्‍वीर की दिशा या घोड़ों का मुंह हमेशा घर के अंदर की ओर होनी चाहिए.

सफेद घोड़ों की पेंटिंग लगाने के फायदे 

घर में 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर को सही दिशा में लगाने से व्यक्ति को जीवन में सफलता, धन और समृद्धि मिलती है. उसके करियर में तेजी से उन्‍नति होती है. उसमें ऊर्जा, सकारात्‍मकता बढ़ती है.

Comments (0)
Add Comment