- पन्ना की उपजेल पवई में बहनों ने कैदी भाइयों की कलाई में बांधी राखी….कुरीतियों और बुरे कर्मों से दूर रहने का दिलाया संकल्प , पूरे भारत देश में हिन्दू भाई एवं बहनों के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया जहां पर जगह-जगह बहिनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए नजर आईं पवई नगर सहित क्षेत्र में भी रक्षाबंधन पर्व की धूम मची रही , इसी तरह उपजेल पवई में भी रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया उपजेल पवई में जेल प्रशासन के नियम अनुसार बंद कैदियों की बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और तिलक रोरी लगाकर उन्हें मिठाई खिलाई, साथ ही उनसे भविष्य में कुरीतियों और दुष्कर्मों से दूर रहने का संकल्प भी लिया। भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए कुरीतियों और कुकर्मों से दूर रहने का वचन दिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एम के मिश्रा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
ब्यूरो अजय विश्वकर्मा